जालंधर 13 मार्च (सुखविंदर बग्गा) : वीरवार को जालंधर के किशनपुरा से सटे बलदेव नगर में युद्ध नशे के विरुद्ध ऑपरेशन कासो मुहिम के तहत आज सर्च अभियान चलाया गया। ACP Central निर्मल सिंह की अगुवाई में यह ऑपरेशन चलाया गया।
इस ऑपरेशन के चलते बलदेव नगर में जहां नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं आस पास खड़े वाहनों की भी तलाशी ली गई।
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कासो के चलते आज जालंधर के कई इलाकों में यह सर्च ऑपरेशन जारी है। युद्ध नशे के विरुद्ध के चलते यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।
