जालंधर : एक गाड़ी ने मारी साइड तो दूसरी गाड़ी की टक्कर से एक्टिवा सवार 2 युवकों की मौत, देखें वीडियो

जालंधर 18 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के टीवी सेंटर के पास बुधवार की देर रात को एक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार दो युवकों की मौत हो गई। जिनकी पहचान 31 वर्षीय पंकज निवासी निजातम नगर और 30 वर्षीय मोहित निवासी बस्ती 9 के रूप में हुई है।

बुधवार की रात को करीब डेढ़ से 2:00 बजे के बीच यह दोनों किसी पार्टी से अपने घर की ओर वापस जा रहे थे कि तभी जब उन्होंने टीवी सेंटर को पार किया तो एक काले रंग की कर ने उन्हें साइड मारी, इसके बाद पीछे से आ रही एक महिंद्रा गाड़ी की चपेट में आ गए। जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात की है। जब यह एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी आगे जा रही एक गाड़ी ने इन्हें साइड मारी, इसके बाद पीछे से आ रही सब्जियों से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी दोनों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना डिवीजन नंबर 4 में पुलिस ने परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

वहीं परिजनों ने बताया कि इन दोनों युवकों के साथ दो अन्य युवक भी साथ थे। यह रात को बर्थडे से घर को वापस आ रहे थे की तभी काले रंग की गाड़ी ने साइड मार दी और पीछे से आ रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी दोनों के ऊपर चढ़ गई और इन्हें घसीटती हुई ले गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पंकज शादीशुदा है और इसकी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *