जालन्धर 20 सितंबर (ब्यूरो) : राज्य में पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने आज से बस स्टैंड के बाहर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल कर दी है। प्रदेश भर में सरकारी बसों का अनिश्चितकालीन समय के लिए चक्का जाम किया गया है। इस बीच पंजाब रोडवेज पनबस के पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की जालंधर इकाई के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, महासचिव चानण सिंह एवं अन्य सदस्य भी जालंधर के एक डिपो में मौजूद रहे और नारेबाजी भी की। इस दौरान सरकारी बसें भी खड़ी रहीं।
मामले की जानकारी देते हुए प्रधान बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके है। उनका कहना है कि डेढ़ साल हो गया आप सरकार को आए हुए पिछली सरकार के समय में हमारी 5 प्रतिशत की गई बढ़ोतरी जो कि अभी तक नहीं की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे कच्चे मुलाजिम घरों पर बैठे हुए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आज ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो वह कल सीएम के आवास की ओर कूच करेंगे।