जालन्धर 4 जुलाई (रोहित मदान) : आज सुबह से ही जहां पूरे शहर में झमाझम बरसात हो रही। जिसे उमस भरी गर्मी से सभी को राहत मिली है। नहीं बिजली विभाग के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। जालंधर के सबसे व्यस्त रहने वाले रैनक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब वहां लगे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर में से चिंगारियां इस कदर निकल रही थी कि जैसे दीपावली के पटाखे चल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते कई इलाकों में यहां तो लाइट बंद हो गई। या फिर वोल्टेज की काफी कमी आ रही है। लोगों द्वारा बिजली विभाग ने काफी शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं लेकिन बारिश आने के कारण अभी किसी भी जगह की कम्पलेंट को हल नही किया जा पा रहा है।