जालन्धर 20 सितंबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के लंबा पिंड चौक से किशनपुर रोड पर स्थित विनय नगर के पास भोतू गैंग ने एक और वारदात को अंजाम देते हुए गाड़ी से लैपटॉप, मोबाइल चार्ज व जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए। जानकारी देते हुए मनोज सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी रांची झारखंड हाल निवासी रेल विहार करोल बाग ने बताया कि वह संतोखपुर के पास बच्चों के लिए बर्गर लेने आया था और एक नाबालिग आया जिसकी उम्र करीब 8 से 10 साल के बीच थी।
उसने आकर उसे बताया कि आपकी गाड़ी से इंजन ऑयल गिर रहा है। जब उसने कहा कि वह ऑयल नही AC का पानी है। जिसके बाद उक्त बच्चे ने फिर कहा कि अंकल पानी नही तेल है। जिसके बाद वह गाड़ी से नीचे उतरा और कार का बोनट खोल के देखने लगा। लेकिन ऐसा कुछ नही था। जिसके बाद वह सब्जी लेने के लिए गया। जब वापिस आकर सब्जी रखने लगा तो गाड़ी में बैग नही था। जिसमें एक लैपटॉप मोबाइल चार्ज वह जरूरी कागजात थे।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि यह इलाका थाना रामा मंडी की पुलिस का पड़ता है। जब उन्होंने थाना रामा मंडी की पुलिस को सूचित किया। तो उन्होंने बताया कि इसकी थाने में आकर शिकायत दे दो। घटना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती अगर कोई बड़ी वारदात हो जाती है तो पुलिस कैसे कार्रवाई करेगी।