जालंधर रेलवे स्टेशन नाके पर बाइक सवार की पुलिस से टक्कर, कांस्टेबल घायल
जालंधर 29 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर रेलवे स्टेशन पर देर रात पुलिस नाके के दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जब मौके पर तैनात पुलिस मुलाजिम ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक चालक घबरा गया और संतुलन खो बैठा। इस दौरान बाइक पुलिस मुलाजिम से टकरा गई और दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में नाके पर तैनात कांस्टेबल के हाथ और बाजू में चोटें आईं, जबकि बाइक सवार दोनों युवकों के हाथों और टांगों पर भी चोट लगी।
पकड़े जाने के बाद बाइक चालक ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने शराब पी रखी थी। युवक का कहना था कि उसने ज्यादा शराब नहीं पी, लेकिन शराब के नशे के कारण बाइक पर नियंत्रण नहीं रह पाया। पुलिस द्वारा अल्कोहल मीटर से जांच किए जाने पर युवक में 204 प्वाइंट शराब की मात्रा पाई गई।
पुलिस ने जब बाइक के कागजात मांगे तो युवक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर दिया। इस दौरान युवक ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी भी मांगी।
मिठू बस्ती निवासी वंशु ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ रेलवे स्टेशन आया था और उसने शराब पी रखी थी। नाके पर पुलिस को देखकर वह घबरा गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
वहीं रेलवे स्टेशन नाके पर तैनात कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रात के समय नाके पर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया। बाइक अनियंत्रित होकर कांस्टेबल से टकरा गई और दोनों युवक गिर पड़े। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने और कागजात न होने पर बाइक को इंपाउंड कर दिया गया।


