इनोसेंट हार्टस स्कूल नूरपुर में ज़ोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

EDUCATION JALANDHAR Sports Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 29 सितंबर (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्टस स्कूल नूरपुर रोड में विद्यार्थियों की खेल-प्रतिभा निखारने और खेल-भावना को विकसित करने के लिए ज़ोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें 22 टीमों के साथ 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अंडर-14,17,19 वर्ग में भाग लिया। पीटीआई रमन मेहरा ने खिलाड़ियों की यादगार तस्वीर लेकर खेल मुकाबले का आरंभ किया। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, (स्कूल हेॅड, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर) जसमीत बख़्शी, पूजा राणा, कमल दीप सिंह (एचओडी, स्पोर्ट्स), मीनाक्षी (टीजीटी स्पोर्ट्स) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए वहाँ उपस्थित थे। खेल इंचार्ज कमलदीप सिंह और खेल अध्यापक मीनाक्षी ने आए हुए खिलाड़ियों व अध्यापकों का स्वागत किया । स्कूल की हेॅड मीनाक्षी शर्मा ने खिलाड़ियों को सच्ची खेल-भावना तथा मेहनत के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

मैचों के विजेता इस प्रकार हैं:

▪️अंडर-14 वर्ग (लड़के व लड़कियों) में रायपुर रसूलपुर स्कूल प्रथम, इनोसेंट हार्टस नूरपुर द्वितीय स्थान पर रहा।

▪️अंडर-17 वर्ग में (लड़कों ने) इनोसेंट हार्टस स्कूल नूरपुर ने प्रथम, रायपुर रसूलपुर ने द्वितीय तथा अंडर-17 वर्ग में (लड़कियों ने) इनोसेंट हार्टस स्कूल नूरपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। गवर्नमेंट स्कूल रायपुर रसूलपुर प्रथम स्थान पर रहा

अंडर-17 वर्ग में लड़कियों में सरकारी स्कूल सुच्चीपिंड तीसरे स्थान पर रहा।

▪️अंडर-19 वर्ग में इनोसेंट हार्टस स्कूल नूरपुर (लड़के व लड़कियाँ) प्रथम स्थान पर रहे।
गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों की सराहना की और प्रेरणादायक शब्दों से उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *