जालन्धर 4 जनवरी (ब्यूरो) : जालन्धर के ईएसआई अस्पताल में आज सुबह एक डॉक्टर द्वारा मरीज की पिटाई का मामला सामने आया है।
जानकारी देते हुए अमन कुमार ने बताया कि बेटी का इलाज पिम्स अस्पताल में चल रहा है। जिसके चलते आज ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर से जब उन बिलो पर दस्तखत करने के लिए कहा तो वो बहस करने लगे। जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम चुलबुल है। इसके बाद उस मरीज के पिता के साथ पहले बहस बाजी की गई जिसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उस व्यक्ति को डॉक्टर के हाथों से छुड़वाया।
जब इस बाबत उक्त डॉक्टर हरिपाल सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मेरे पास फर्मो पर दस्तखत करवाने आया था। जो कि मैंने कर दिए है।
वही ईएसआई के एसएमओ हरदेव सिंह ने बताया कि मेरे पास सुबह तह मामला सामने आया था। जिसके बाद जब हमारे सीनियर अधिकारी आएंगे उनके ध्यान में यह मामला लाया जाएगा और जो भी बनती करवाई होगी वह की जाएगी।