जालंधर: नाका लगाने को लेकर विवाद, पिम्स अस्पताल के सामने पुलिस कर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने लिया यह एक्शन

जालंधर 25 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के पिम्स अस्पताल के सामने बनी मार्केट में युवकों और एक पुलिस मुलाजिम के बीच बहसबाजी का मामला सामने आया है। युवकों ने पुलिस मुलाजिम पर नाजायज हरासमेंट करने के आरोप लगाते हुए उसकी वीडियो बना ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

 

अर्बन स्टेट निवासी आकाशदीप सिंह ने बताया कि उसके दोस्त पवनदीप सिंह का जन्मदिन था। इसी मौके पर वह अपने चार दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर शाम करीब पांच बजे पिम्स अस्पताल के सामने स्थित मार्केट में बने रेस्टोरेंट चाय चूरी में पार्टी करने गए थे। पार्टी के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे, तो अस्पताल के सामने मोड़ पर एक पुलिस मुलाजिम दो युवकों के साथ खड़ा मिला, जो सिविल कपड़ों में थे। आरोप है कि पुलिस मुलाजिम ने हाथ देकर उन्हें रोक लिया।

 

आकाशदीप के अनुसार, दोनों बाइकों में से एक बाइक के आगे नंबर प्लेट लगी हुई थी, जबकि पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। इसी बात को लेकर पुलिस मुलाजिम और उसके साथ मौजूद युवकों ने उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया। सिविल कपड़ों में युवकों को देखकर आकाशदीप ने जब पूछा कि किस थाने का नाका लगा हुआ है, तो पुलिस मुलाजिम पहले खुद को थाना नंबर सात का बताने लगा। बाद में उसने थाना नंबर छह और फिर स्पेशल स्टाफ में तैनात होने की बात कही। बार-बार अलग-अलग थानों का नाम सुनकर आकाशदीप को शक हुआ।

 

आकाशदीप ने बताया कि उसने कहा कि अगर कोई गलती है तो चालान कर दिया जाए, लेकिन इस पर पुलिस मुलाजिम ने उन्हें थाने ले जाने की धमकी देनी शुरू कर दी। आकाशदीप ने थाने चलने की बात कही तो आरोप है कि पुलिस मुलाजिम और सिविल कपड़ों में मौजूद युवक वहीं पर मामला रफा-दफा करने की बात कहने लगे। इसी दौरान आकाशदीप ने अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो बनते ही पुलिस मुलाजिम और उसके साथ मौजूद दोनों युवक बिना चालान किए वहां से चले गए।

 

इसके बाद आकाशदीप अपने दोस्तों के साथ थाना नंबर सात पहुंचा और वहां जाकर वीडियो दिखाकर संबंधित पुलिस मुलाजिम के बारे में जानकारी ली। थाना सात में पता चला कि उक्त पुलिस मुलाजिम वहां तैनात नहीं था। आकाशदीप ने बताया कि वह फिलहाल लिखित शिकायत नहीं दे सका, लेकिन इस संबंध में वह सुबह अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत देगा।

मामले की वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी मॉडल टाउन परमिंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिस पुलिस मुलाजिम को देखा जा रहा है, उसकी पहचान मणि कुमार के रूप में हुई है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई करते हुए उक्त मुलाजिम को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई बनती होगी, वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *