महंगाई की नई तस्वीर, चांदी ने बनाया इतिहास, सोना भी नई ऊंचाई पर,पढ़े

Featured NATIONAL Trending ZEE PUNJAB TV

महंगाई की नई तस्वीर, चांदी ने बनाया इतिहास, सोना भी नई ऊंचाई पर,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 19 जनवरी (ब्यूरो) : कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट को लेकर जताई जा रही आशंकाएं फिलहाल बेअसर होती दिख रही हैं। सोना और चांदी दोनों ही लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह इतिहास में पहली बार तीन लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई।

 

एमसीएक्स पर मार्च वायदा चांदी में पांच फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी का भाव 3,01,315 रुपये प्रति किलो के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। सोने ने भी इसी दौरान मजबूती दिखाई और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करता नजर आया।

पिछले साल 2025 में शानदार तेजी के बाद 2026 की शुरुआत भी चांदी के लिए बेहद मजबूत रही है। जनवरी महीने में अब तक चांदी की कीमत में 65,614 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो चुका है। साल के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर 2025 को चांदी 2,35,701 रुपये प्रति किलो पर थी, जो अब बढ़कर तीन लाख के पार पहुंच चुकी है।

सोने की कीमतों में भी तेजी का सिलसिला जारी है। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना शुक्रवार को 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को कारोबार शुरू होते ही यह 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान एक ही सत्र में सोने की कीमत में करीब 3,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अगर साल की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 दिसंबर 2025 को सोना 1,35,804 रुपये प्रति 10 ग्राम था। मौजूदा भाव के हिसाब से अब तक इसमें 9,696 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर दी गई टैरिफ चेतावनी के बाद वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है। इस भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा असर सोना और चांदी की कीमतों में तेजी के रूप में दिखाई दे रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *