पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, पहले ही दिन बम धमकियों से हड़कंप,पढ़े
न्यूज नेटवर्क 14 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में सुबह से ही लगातार बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। पहले लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद स्कूलों को निशाना बनाया गया। मोगा के बाद अब अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल में दोपहर 2 बजे ब्लास्ट करने की बात कही गई है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
अमृतसर में 8 से 10 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें जंडियाला गुरु के गांव मीरहबानपुरा का सरकारी हाई स्कूल, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, स्कूल ऑफ एमिनेंस मॉल रोड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनावाला, सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झीता कलां, टाहली साहिब सहित कुल 10 स्कूल शामिल बताए जा रहे हैं। सभी स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल भेजी गई है।
आज सुबह सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा की ई-मेल आईडी पर एक मेल प्राप्त हुई, जिसमें स्कूल को 2 बजकर 11 मिनट पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में किसी तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके साथ ही ई-मेल में स्कूल में राष्ट्रगान का गायन बंद करने और ‘देह शिवा वर मोहि’ पढ़ाने जैसी बातें भी लिखी गई हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज ही स्कूल खुले हैं। स्कूल खुलते ही इस तरह की धमकियां मिलने से बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


