जालंधर : चलते ट्रक को लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो
जालंधर 20 सितंबर (ब्यूरो) : शनिवार को जालंधर लुधियाना नेशनल हाईवे पर फिल्लौर के पास समय अफरा तफरी मच गई। जब एक बॉन ब्रैड वाले ट्रक को भीषण आग लग गई। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। घटना के बाद लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी देते हुए ट्रक चालक संदीप ने बताया कि वह गाड़ी लेकर कपूरथला से अंबाला साइड जा रहा था। जब वह फिल्लौर-गोराया के नजदीक आरसी प्लाजा के पास पहुंचा तो गाड़ी से आवाज आने लगी और बाद में अचानक गाड़ी से धुआ निकलने लगा, लेकिन वह गाड़ी को हाईवे पर नहीं रोक सका। तभी गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे की तीसरी लेन में आ गई और सीवर पुलिया से टकरा गई।
देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। जिसके बाद ड्राइवर कूदकर गाड़ी के बाहर आया और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
आग इतनी भीषण थी कि रोड सेफ्टी और गोराया पुलिस ने फिल्लौर फायर ब्रिगेड को बुलाया। 2 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गणीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रोड सेफ्टी फोर्स के थाना प्रभारी सरबजीत ने कहा कि हमें आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गोराया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


