जालंधर 13 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के मकसूदां इलाके में स्थित आनंद नगर में बनी कुलदीप आइस फैक्टी में आज सुबह अमोनिया गैस लीक होने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। गैस लीक होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौक पर दमकल विभाग ने पहुंच कर करवाई शुरू कर दी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन,बिजली विभाग,नगर निगम के साथ साथ सभी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वही इस मामले को लेकर इलाका निवासियों ने बताया कि आज सुबह करीब 9:00 बजे फैक्ट्री से गैस लीक होने लगी। इसके बाद तुरंत फैक्ट्री के आसपास के सभी घरों को खाली करवाया गया। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार इस फैक्ट्री से गैस लीक कर चुकी है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन आज तक इस फैक्टरी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही इस इलाके से शिफ्ट करवाया गया है। इलाका निवासियों ने यह भी कहा कि इस फैक्ट्री से गैस लीक होने के कारण कई बार पारिवारिक सदस्यों को अस्पताल भी ले जाना पड़ चुका है।
वही इस मामले में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोगों की कई बार कंप्लेंट आने के बाद यहां इसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद आज दोबारा जब शिकायत मिली कि यहां से गैस का रिसाव हो रहा है। तुम मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की गई। फिलहाल जो गैस लीक का मामला है वह देखा जा रहा है। जो अमोनिया गैस लीक हुई है वह ज्यादा मात्रा में नहीं लेकिन लीक हुई है।
वही मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ ऋषभ भोला ने बताया की पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की आनंद नगर में स्थित कुलदीप आइस फैक्ट्री में गैस ली का मामला आया है गैस लीक का मामला सामने आया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दमकल विभाग इस गैस लीक मामले को लेकर रेस्क्यू कर रहा है।
वही कुलदीप आइस फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि हमारी फैक्ट्री दो कब से बंद पड़ी है। क्योंकि प्रशासन की ओर से जहां बिजली और पानी का कनेक्शन कटा हुआ है। तो इसके बाद हम फैक्ट्री किस तरह से चला सकते हैं। मलिक ने यह भी बताया कि आज तक सभी नियमों की पालना की गई है। ऐसे में फिर भी इलाका निवासी हमारी गलती निकाल रहे है।
