बेटा लडकियों संग स्टेज पर लगा रहा था ठुमके, तभी गुस्से में आ गई मां,और फिर..

Featured NATIONAL Popular ZEE PUNJAB TV

बेटा लडकियों संग स्टेज पर लगा रहा था ठुमके, तभी गुस्से में आ गई मां,और फिर..

न्यूज नेटवर्क 4 सितंबर (ब्यूरो) : आज के समय में सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। जिन्हें देखकर लोग हैरान तो होते है लेकिन हंस-हंसकर लोटपोट भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है जिसमें एंटरटेनमेंट का पूरा माहौल अचानक एक ‘हंगामे’ में बदल जाता है।

वीडियो में देखा गया है कि किसी गांव के एक कार्यक्रम में स्टेज पर लड़कियां डांस कर रही थीं। तभी एक लड़का मस्ती में स्टेज पर चढ़ता है और दोनों लड़कियों के साथ जमकर ठुमके लगाने लगता है। भीड़ उस लड़के और लड़कियों का डांस देख तालियों से उसका हौसला बढ़ाती है और लड़का और भी जोश में आ जाता है।

 

लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उसने पूरे माहौल का रंग ही बदल दिया।लड़के की मां गुस्से से आग-बबूला होकर हाथ में डंडा लेकर स्टेज पर चढ़ आती है और बेटे की ऐसी क्लास लगाती है कि उसके डांस का सारा भूत उतार देती है।

 

लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा “ये है असली मां की डांट”*, तो किसी ने कहा “बेटा स्टेज पर मस्ती कर रहा था, मां ने करवा दिया डांस का रियलिटी चेक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *