जालंधर : शिव मोटर्स में आग लगने से लाखों का नुकसान,दो गाडियां भी आई चपेट में, पढ़े

0

जालंधर 14 जून (ब्यूरो) : जालंधर में बीते दिनों से जगह जगह आग लग रही है। जिसके चलते वीरवार की रात को जालंधर के धोगड़ी रोड पर स्थित बाबा दीप सिंह नगर में बनी शिव मोटर्स में आग लग गई।

आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दुकान में आग लगता देख वहां पर मौजूद चोंकीदार ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। दमकल विभाग को इस आग पर काबू पाने के लिए फोम का भी इस्तेमाल किया गया।

इस आग में वहां पड़ी दो गाडियां व अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजे hme सूचना मिली थी कि धोगड़ी रोड पर शिव मोटर्स में आग लगी है। जिसके बाद तुरंत हमने यहां पहुंच आग पर काबू पाया। आग इतनी ज्यादा बड़ गई थी। कि अगर कुछ समय और देरी होती तो यह आग आस पास के घरों तक पहुंच जाती। लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं नरेश कुमार ने यह भी बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 4 गाड़ियों के साथ साथ फोम का भी इस्तेमाल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here