जालन्धर : शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंची अकाली दल, देखें वीडियो

जालन्धर 12 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के नगर निगम में आज अकाली दल के नेतागण कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। अकाली दल के नेता पवन कुमार टीनू ने निगम कमिश्नर आदित्य जैन को शहर में बढ़ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। टीनू ने कहा कि शहर में आए दिन समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं जिस शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पवन कुमार टीनू ने यह भी कहा कि सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है जो सड़के आज से 4 महीने पहले बनी थी। वह भी अब खस्ताहालत हो चुकी है।

 

इसके साथ ही शहर में आवारा पशुओं की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। स्ट्रे डॉग आवारा कुत्ते इतनी बढ़ गए हैं कि आए दिन लोगों को काट रहे हैं। सीवरेज का भी इतना बुरा हाल है कि मानो जैसे कि सीवरेज है ही नहीं, अब तो यह हाल हो चुका है कि सीवरेज के गंदे पानी के साथ-साथ पीने वाला पानी भी मिक्स हो रहा है। वहीं उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को यह भी कहा कि मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट के बाहर जो कूड़े का डंप बना हुआ है।उसे भी वहां से तुरंत हटाया जाए क्योंकि जो लोग भी वहां पर आते हैं।

 

उनका बदबू से ही इतना बुरा हाल हो जाता है। चंद महीनों में 6 कमिश्नर बदलने के बारे में पवन कुमार टीनू ने कहा कि सरकार को काम करना ही नहीं आता यह अपनी वाह वाई वैसे ही लूट रहे हैं, लेकिन काम के प्रति इनका कोई ध्यान नहीं है क्योंकि इनका काम करना ही नहीं आता।

 

वहीं दूसरी और नगर निगम कमिश्नर आदित्य जैन ने कहा कि आज जो मांग पत्र दिया गया है उसमें शहर की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया है। जिसको लेकर हर समस्या को ध्यान में लेते हुए इसका जल्द ही कोई ना कोई हल निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *