जालन्धर 5 दिसम्बर (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले कुल्लड़ पिज़्ज़ा दम्पति जहां पहले अपने पिज़्ज़ा को लेकर चर्चा में चल रहे थे।
👇👇देखें पूरे मामले की वीडियो और क्या कहा दुकानदार ने क्यो हुआ झगड़ा👇👇
लेकिन अब वही दम्पति विवादों को लेकर सोशल मीडिया पर पूरा चर्चा में है। पहले दुकान के पास इलाका निवासियों से पार्किंग को लेकर झगड़ा फिर टॉय गन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। और अब एक और वीडियो वायरल हो गई जिसमें अपने पड़ोसी दुकानदार के साथ गाली गलौच व मारपीट का मामला है। आए दिन विवादों में ही यह दोनों दम्पति रह रहे है। लोग तो अब यह भी बाते कर रहे है कि इनको ज्यादा हवा लग गई थी। जो अब धीरे धीरे निकल रही है।
रविवार को दोपहर के समय मे साथ वाले दुकानदार परिवार के साथ इनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद वहां काफी गाली गलौच व मारपीट भी हुई है। जिसकी वीडियो भी आग की तरह वायरल हो गई। दूसरे दुकानदार ने रात को इसको लेकर इन दम्पति के खिलाफ थाना डिवीजन नं 4 में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने वीडियो अपने पास रख ली है। और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी देते हुए दुकानदार विकास बत्रा ने बताया कि हमारी दुकान में रिपेयर का काम चल रहा है। जिसके चलते हमने अपनी दुकान के बाहर मलबा रखा हुआ था। जिसको लेकर कुल्लड़ पिज्जे वाले ने कब था कि इसे उठवा लो। लेकिन मैंने कहा था कि काम पूरा होने पर मैं सारा मलबा उठवा लूंगा। लेकिन कल कही। इसकी दुकान पर आया ग्राहक गिर गया। जिसके बाद इसने मेरी पत्नी को भरा बुरा बोलना शुरू कर दिया। जिसके बाद मेरा बेटा आया उससे भी गाली गलौच व मारपीट करने लग गया। जिसके बाद मैंने फिर भी रात तक उन दम्पति को माफ कर बात खत्म करनी चाही।लेकिन फिर मैं किसी काम से अपनी बेटी के साथ कहीं गया तो रास्ते मे कुछ युवको ने घेर धमकाया की अपने गलत जगह पंगा ले लिया है। जिसके बाद दोबारा जब इससे आकर पूछा गया तो इसने कोई सही जवाब नही दिया। फिर हमने इनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
विकास बत्रा के बेटे माधव ने बताया कि यह झगड़ा पिछले काफी समय से सीगल रहा है। दरअसल इसने पहले ये दुकान किराए पर लेने के लिए कहा था।लेकिन हमने इसे देने से मना कर दिया था। जिसके चलते यह हमारे साथ झगड़े करता रहा है।
थाना चार के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास विकास बत्रा की और से जो शिकायत आई है। उस पर जांच की जा रही है।