जालंधर 2 अप्रैल (सुखविंदर बग्गा) : सोमवार को जालंधर के लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर पर उसे समय बड़ा हादसा होने से टल गया। जब एक बेकाबू ट्राला फ्लावर की रेलिंग तोड़ता हुआ हवा में लटक गया। हालांकि इस हाथ में कोई हाता हत नहीं हुआ। रेल से ट्राला टकराने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो क्रेनों की मदद से ट्राले को साइड करवाकर जाम खुलवाया।
वहीं मौके पर पहुंची जांच अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सड़क सर हुआ था। चालक ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया था।जिसके कारण उसे नींद की झपकी आ गई। जिसके कारण चालक ने अपनी साइड को छोड़ दूसरी साइड में लेजाकर रेलिंग में जा घुसा। रेलिंग होने के कारण यह बड़ा हादसा होने से टल गया।
