नई मोर्चरी में दर्दनाक हादसा,अचानक करंट आने से दो की मौत

CRIME Featured Haryana ZEE PUNJAB TV

नई मोर्चरी में दर्दनाक हादसा,अचानक करंट आने से दो की मौत

न्यूज़ नेटवर्क 15 अगस्त (ब्यूरो) : हरियाणा के चिकित्सा संस्थान (PGIMS) में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। संस्थान के अंदर नई मोर्चरी के निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर मशीन में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जींद जिले के जुलाना कस्बे के रहने वाले 20 वर्षीय अजय और 17 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है।

घटना ने न केवल मृतकों के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों और उपकरणों की जांच को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे मोर्चरी के निर्माण स्थल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था। ठेकेदार की ओर से मजदूर सीमेंट, रोड़ी और क्रशर को मिक्स करने के लिए मशीन का उपयोग कर रहे थे।

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मशीन के आसपास नमी और पानी जमा था। बताया जा रहा है कि मशीन के इलेक्ट्रिकल हिस्से में पानी जाने से अचानक लीकेज करंट पैदा हुआ। जैसे ही अजय और प्रवीण मशीन के नजदीक गए, वे उसकी चपेट में आ गए।

करंट लगने के बाद दोनों मजदूर जोर से चिल्लाए, लेकिन करंट का प्रवाह इतना तेज था कि वे खुद को मशीन से अलग नहीं कर पाए। आस-पास के अन्य मजदूरों ने तुरंत मशीन का स्विच बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हादसे के तुरंत बाद घायल अजय और प्रवीण को पास ही स्थित PGIMS के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों को भी सूचना दी गई, जो बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही PGIMS थाना प्रभारी रोशनलाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया हमें हादसे की सूचना मिली थी। हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार और साइट पर मौजूद सुपरवाइजर से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *