जालंधर 15 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी देते हुए कहा कि पीसीआर पुलिस विंग और ट्रैफिक पुलिस विंग को मर्ज कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अशंसल ड्यूटी दे रहे 200 के करीब पुलिस मुलाजिमों को पीसीआर पुलिस विंग और ट्रैफिक पुलिस विंग में भेजा गया है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि एडीसीपी ट्रैफिक ने एक हफ्ता रिसर्च करने पर पहले फेस में रोड प्वाइंट के मेन फुटपार्क को आईडेंटिफाई कर धारा 144 के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा यह आदेश इसलिए जारी की गए हैं की रोड पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले ड्रंक एंड ड्राइविंग और स्नैचिंग की वारदात करने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा सके और साथ ही ट्रैफिक पार्किंग की समस्या फुटपाथ पर रेडी लगाने वाले के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर नकल कसी जा सके।
रोड ट्रैफिक समस्या को लेकर कहा कि 144 धारा के आदेश जारी किए गए हैं और जो भी इन आदेशों की पालना नहीं करेगा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों की उल्लंगना करेगा उसे दो बार वार्निंग दी जाएगी और तीसरी बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि लोगों में अवेयरनेस की कमी है लेकिन पुलिस के साथ तालमेल कर इस कमी को दूर किया जा सकता है और जब दो लोगों में कॉन्फिडेंस आएगा तब वह पुलिस का साथ से देगी।