जालंधर : महानगर में सुविधा केंद्रों को बनाया चोरों ने निशाना

जालंधर 16 दिसंबर (ब्यूरो) : महानगर में चोरी के मामलों में बढ़ौतरी लगातार बढ़ती जा रही है। महानगर हालात यह हो गए है कि चोरी, लूट, गोलियां, मर्डर अब आम सी बता होगई है चोरों को अब पुलिस का खोफ बिल कुल भी नही रहा  है। ऐसा ही मामला जालंधर से ताजा सामने आया है की सुविधा सेंटरों से चोरों ने 7 से 8 सुविधा सेंटरों को निशाना बनाया है।

आप को बात दे की  जानकारी देते हुए रामामंडी सुविधा सेंटर में काम करने वाली महिला ने बताया कि उनके सुविधा सेंटर से चोर 5 कंप्यूटर, 6 प्रिंटर, 17 बैटरियां, डीवीआर, एलसीडी, वॉटर मोटर लेकर फरार हो गए है।वहीं बताया जा रहा है कि रामामंडी के अलावा जंडूसिंघा, लंबा पिंड चौंक, लांबड़ा सहित कई अन्य सुविधा सेंटरों में चोरों का आंतक देखने को मिला है।

गौर हो कि बीते दिन ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीटिंग कर शहर को 4 जोन में बांटा था। जहां उन्होंने ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के साथ-साथ क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन इस आदेशों के एक दिन बाद सुबह-सुबह चोरों ने जालंधर पुलीस को दिखा कर सुविधा सेंटरों को निशाना बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *