जालंधर 4 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर और पंजाब में चोरी और लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन आम ही होती जा रही हैं। आए दिन या तो किसी घर या दुकानों में चोरी होती रहती है और या कहीं ना कहीं छीना झपटी और लूट की वारदातें हो रही है।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के सोडल एरिया से सामने आया है। जहां मोटरसाइकिल सवार दो युवक रॉन्ग साइड आते हैं और महिला से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते है। मोबाइल छिनने के बाद महिला ने उक्त लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वह अनियंत्रित हो गिर गई। यह सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी देती हुई पीड़ित महिला बलजीत कौर निवासी दादा कॉलोनी ने बताया कि मेरी बेटी विदेश में रहती है। जहां से उसने कुछ पैसे भेजे थे। जिसे मैं डायमंड वेस्टर्न यूनियन ऑफिस से पैसे निकलवाने के बाद घर जा रही थी।
जिसके बाद मैं फोन पर बात कर घर पर जा रही थी कि रॉन्ग साइड पर दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मैंने शोर मचा कर उनका पीछा भी किया लेकिन उन्होंने बाइक तेजी से भगाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते हैं थाना आठ के एएसआई मंजीत सिंह वहां पहुंचे और महिला के बयान दर्ज कर आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।