जागो समारोह में हंगामा : खाना कम पड़ा तो दूल्हे समेत परिजनों ने कर दिया कांड,नौकर गिरफ्तार,बाकि फरार
न्यूज़ नेटवर्क 27 सितंबर (ब्यूरो) : लुधियाना जिले से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ जगराओं में शादी से पहले कुछ ऐसा हो गया कि एक रिश्तेदार को हवालात जाना पड़ा,वहीँ दूल्हे सहित बाकि फरार हो गए। बता दें कि शादी समारोह से पहले आयोजित जागो समारोह के दौरान उस समय माहौल बिगड़ गया, जब खाने-पीने का सामान कम पड़ गया। इस बात पर दूल्हे के परिजनों और हलवाई के बीच गाली गलोच शुरू हो गया। देखते ही देख़ते विवाद मारपीट में बदल गया।
जानकारी के अनुसार दूल्हा गुरप्रीत सिंह और उसके परिवार ने हलवाई हरदीप सिंह तथा उसके रिश्तेदार लवप्रीत सिंह को कार्यक्रम का काम दिया हुआ था। जब जागो के दिन रिश्तेदार ज्यादा आने से खाना कम पढ़ गया। जिसके बाद वहां इस बात को लेकर हलवाई के साथ दूल्हा और उसके परिजनों का इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और उन पर हाथ उठा दिया। वहीँ पीड़ित लवप्रीत सिंह जो संगरूर जिले के गांव टिब्बा का निवासी ह। उसने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि भीड़ ज्यादा होने से भोजन कम पड़ गया था। इसी बात को लेकर दूल्हे के पिता जोरा सिंह ने पहले उसके साथ गाली-गलौच की और बाद में बेटों व नौकर के साथ मिलकर मारपीट की।

हठूर थाना पुलिस के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि जांच के बाद दूल्हे गुरप्रीत सिंह, उसके पिता जोरा सिंह, भाई हरप्रीत सिंह और नौकर दिनेश पासवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। बाकी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


