Strict Police Surveillance On Black Thar, दो दिन में 141 वाहन जब्त,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 3 दिसंबर (ब्यूरो) : जयपुर शहर में इन दिनों काले रंग की थार और इसी तरह के अन्य मॉडिफाइड वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। सड़क पर काली थार या काली स्कॉर्पियो दिखते ही पुलिस उन्हें जांच के लिए रोक रही है। जयपुर दक्षिण पुलिस ने कमिश्नर के निर्देश पर काले शीशों वाले वाहन, मॉडिफाइड साइलेंसर, पावर बाइक और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है।
पिछले दो दिनों में पुलिस ने कुल 141 वाहन जब्त किए हैं। इनमें 100 काले शीशों वाली थार और स्कॉर्पियो शामिल हैं, जबकि बाकी 41 पावर बाइक और मॉडिफाइड बाइक हैं। सभी जब्त वाहनों को नारायण विहार पहुंचाकर उनकी चालान कार्रवाई की गई और काले स्टिकर हटाए गए।
प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने पिछले महीने सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया था। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में चालान और वाहन जब्ती की गई थी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार 4 से 15 नवंबर के बीच शराब पीकर वाहन चलाने पर 7971, तेज रफ्तार पर 55,717, गलत दिशा में चलने पर 39,940, खतरनाक ड्राइविंग पर 3505, बिना रिफ्लेक्टर 11,387 और बिना नंबर प्लेट 20,419 चालकों पर कार्रवाई हुई। इस अवधि में 5 लाख से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।


