जालंधर : दिन प्रतिदिन बड़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, देखें CCTV किस तरह से हमला कर लोगो को कर रहे घायल

जालंधर 5 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में ऐसे हमले हो रहे है। कई बार तो यह सब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाता है। लेकिन कई बार तो यह होता है कि किसी को पता तक नहीं चलता की बहार किसी बुजुर्ग महिला बच्चे या किसी व्यक्ति पर हमला हुआ हो।

ऐसी ही कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जो की एक वीडियो जिसमें एक बुजुर्ग महिला गली में कहीं जा रही थी की तभी कुत्तों का झुंड उन पर हमला कर देता है जिससे महिला जमीन पर गिर जाती है और घायल हो जाती है। यह वीडियो अशोक नगर की बताई जा रही है।

वही एक अन्य वीडियो भी सामने आई है जो की लाडो वाली रोड की बताई जा रही है जिसमें एक व्यक्ति सड़क के किनारे जा रहा है की तभी एक कुत्ता उसकी ओर भागता हुआ आ रहा है और उसके ऊपर झपट पड़ा। इसके बाद एक अन्य कुत्ता भी आकर उसे व्यक्ति के ऊपर बुरी तरह से हमला कर देता है। जिससे वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वहां खड़े अन्य लोग उसे व्यक्ति की मदद के लिए आगे आते हैं। कि तभी वह कुत्ते वहां से भाग जाते हैं।

 

एक अन्य मामला यह सामने आया है कि जालंधर के लाडो बाली रोड स्थित कीर्ति नगर में जहां दो महिलाएं आपस में पहले बात कर रही थी। कि तभी एक आवारा कुत्ता महिला पर हमला कर देता है जिस महिला की दोनों बाजुओं को बुरी तरह से नोच डालता है।

 

 

यह हमले आए दिन आवारा कुत्तों की ओर से राह चलते लोगों पर किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। एक तरफ लोग चोरी और लूट की वारदातों से डर घरों से भर निकलने से कतरा रहे है। वहीं दूसरी और आवारा कुत्तों के आतंक से डर रहे हैं।

 

जालंधर में ही ऐसे विभिन्न क्षेत्र हैं जहां आए दिन ऐसी घटना सुनने को मिलती है कि आज उसे जगह पर एक आवारा कुत्ते ने राह चलते लोगों को काट लिया। आखिर निगम प्रशासन कब इस गहरी नींद से जागेगा कि लोग इन आवारा कुत्तों से बचकर अपने घरों के बाहर आसानी से आ जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *