जालंधर 20 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के सिद्ध मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ के आयोजन के साथ-साथ भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अक्षत निमंत्रण को भी ग्रहण किया गया। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के संयोजक रितेश शर्मा एवं श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र रामदूत रमेश कुमार ने सिद्ध मां बगलामुखी धाम में अक्षत निमंत्रण प्रभु श्री राम के जयकारों के बीच नवजीत भारद्वाज एवं अन्य सेवादारों को समर्पित किया गया। सर्व प्रथम मुख्य यजमान ठाकुर बलदेव सिंह से सपरिवार वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
नवजीत भारद्वाज जी ने आए हुए भक्तों से रामचरितमानस की एक चौपाई का सुमरिन करते हुए कहा कि
*होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा॥*
*अस कहि लगे जपन हरिनामा। गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा॥*
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि बाल-काण्ड में उदृत यह चौपाई भगवान शिव द्वारा माता सती को समर्पित है। यह प्रसंग तब का है जब माता सती श्री राम कि परीक्षा लेना चाहती थी, और उस समय भगवान शिव श्री राम का ही ध्यान कर रहे थे। माता सती की इच्छा को जान भगवान शंकर ने अनायास ही यह चौपाई पढ़ी थी, क्योंकि उन्हें पता था कि परीक्षा माता सती नहीं बल्कि स्वयं श्री राम ही लेने वाले हैं उनसे।
अक्सर हम अज्ञानता के कारण इसके पहले भाग होवहि सोई जो राम रचि राखा का ही प्रयोग अपनी सुविधा के लिए करते हैं। जिसका अर्थ है: होगा वहीं जो राम ने पहले से रच के अर्थात निर्धारित करके रखा है। यह पूरी तरह से अनुचित है, क्योंकि भगवान श्री राम ने तो पहले से ही माता सती की परीक्षा निर्धारित कर रखी थी जिसका ज्ञान उन्हे नहीं था और जिसका विशिष्ट उद्देश्य था।
यदि हम पूरी चौपाई को ध्यान से समझें तो हमें यह ज्ञात हो जाएगा कि यह सिर्फ और सिर्फ माता सती के लिए है, न कि किसी जीव के लिए। क्या पता राम ने हमारे लिए जो लिख रखा है वह पूरी श्रद्धा से किए गए हमारे मेहनत पर निर्भर हो।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर,सरोज बाला,बलजिंदर सिंह, समीर कपूर,अमरजीत सिंह,वावा जोशी, नवदीप, उदय,अजीत कुमार,गुलशन शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले, मुनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विवेक शर्मा, शाम लाल, एडवोकेट राज कुमार, अभिलक्षय चुघ,सुनील,राजीव, राजन शर्मा, प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह,गौरी केतन, रिंकू सैनी, दिनेश शर्मा, अजय मल्होत्रा, अजीत साहू,प्रवीण, दीपक ,अनीश शर्मा, साहिल,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर का भी आयोजन किया गया