जालन्धर : आम आदमी क्लीनिक में रात को हुआ कुछ ऐसा कि सुबह देख उड़े होश

जालन्धर 20 जनवरी (ब्यूरो) : जालन्धर में आए दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोरी व लूट की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक मामला जालंधर के बस्ती दानिशमंदा से सामने आया है। जहां पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए आम आदमी क्लीनिक को भी चोरों ने निशाना बना लिया है।

 

 

जहां शुक्रवार की रात को चोर अंदर दाखिल होकर अंदर से सेनेटरी का सामान व दवाइया ले गए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए मेडिकल अधिकारी डॉक्टर कामराज ने बताया कि चोर पिछले एक महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। पहले यह खिड़की के रास्ते से दाखिल होते थे। लेकिन इस बार यह कांच का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद यह अंदर बने बाथरूम से टूटिया उखाड़ कर ले गए। इसके बाद में वहां क्लीनिंग में पड़ी दवाइयां भी अपने साथ लेकर और इंजेक्शन की सिरिंज भी वह अपने साथ ले गए।

 

जब आज सुबह क्लीनिक पर आकर देखा तो सारी दवाइयां बिक्री पड़ी थी। टीवी के अंदर सिगरेट की डिब्बी और सिगरेट भी पड़ी हुई थी क्योंकि उनको देख ऐसा लग रहा था कि जैसे यह किसी नशेड़ी युवकों का काम है। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचना दे दी गई है मौके पर ड्यूटी ऑफिसर ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *