कोहरे में अचानक ब्रेक बना हादसे का कारण, हाईवे पर एक के बाद एक टकराई कई गाड़ियां, देखें वीडियो
जालंधर 18 जनवरी (ब्यूरो) : ठंड के मौसम में घनी धुंध का असर लगातार देखने को मिल रहा है। कम विजिबिलिटी के चलते जालंधर–फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक के बाद एक करते हुए छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर धुंध के कारण आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रही गाड़ियां संभल नहीं पाईं और टक्कर पर टक्कर होती चली गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद गाड़ियां सड़क के बीचोंबीच खड़ी हो गईं, जिससे हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने हालात का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का काम शुरू किया ताकि यातायात को दोबारा सुचारु किया जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और अचानक ब्रेक लगना बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धुंध इतनी ज्यादा थी कि सामने चल रहे वाहन का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।


