आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार अब 8 साल के मासूम पर हमला कर नोचा,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 10 दिसंबर (ब्यूरो) : लुधियाना के गांव जांगपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने आठ वर्षीय बच्चे हैप्पी पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला। कुत्तों ने बच्चे के चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं। घायल हालत में उसे पहले सिविल अस्पताल मुल्लांपुर दाखा, फिर लुधियाना और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
हैप्पी का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पिता शारदा शिव गोपाली की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते परिवार महंगा इलाज कराने में असमर्थ है। गांव वालों ने थोड़ी-बहुत आर्थिक सहायता दी, जबकि हसनपुर की समाजसेवी संस्था ‘मनुखता दी सेवा’ ने मुफ्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। इसी एम्बुलेंस में परिवार हैप्पी को लेकर बिहार जा रहा है।
जांगपुर और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों का खौफ नया नहीं है। इसी साल हड्डारोड़ी क्षेत्र के कुत्तों ने जांगपुर में ही 9 वर्षीय प्रवासी बच्चे को नोचकर मार डाला था। इसके अलावा नजदीकी गांव हसनपुर में भी यही कुत्ते तीन बच्चों को मार चुके हैं। कुछ कुत्तों की नसबंदी के बावजूद समस्या खत्म नहीं हो सकी। लगातार हो रही घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। कुत्तों के झुंड के खौफ से बच्चे घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।


