स्कूलों को सेफ स्कूल वाहन नीति का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

EDUCATION Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

स्कूलों को सेफ स्कूल वाहन नीति का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

जालंधर, 9 अगस्त (अभिषेक) : छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव बलबीर राज सिंह ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिन्सिपल को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए, आर.टी.ए. सचिव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के संबंध में नीति के तहत दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अमनपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. गुरिंदरजीत कौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारती भी उनके साथ उपस्थित थे।

 

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने स्कूलों के प्रिंसिपलो/प्रतिनिधियों को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के मापदंडों के अनुसार स्कूल बसों में सी.सी.टी.वी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, चालक, परिचारक व स्टाफ की वर्दी, प्रदूषण कंट्रोल क्लीयरेंस, अग्निशमन केंद्र व पुलिस के संपर्क नंबर आदि होना अनिवार्य है, स्कूल वाहनों में स्पीड गवर्नर लगा होना चाहिए, बसों में यात्रा करने वाली छात्राओं के लिए महिला अटेंडेंट, अनिवार्य होनी चाहिए, प्राथमिक उपचार किट होनी चाहिए तथा बसें ओवरलोड नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए, आगे व पीछे दोनों तरफ स्कूल का नाम व फोन नंबर लिखा होना चाहिए तथा यदि स्कूल वाहन किराए पर है तो उस पर ऑन ड्यूटी लिखा होना चाहिए। सचिव आर.टी.ए ने बैठक में उपस्थित स्कूल मुखियाओं से अपील की कि वे अपने स्कूलोंj की सभी स्कूल बसों को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शर्तों के अनुसार जल्द से जल्द अपडेट करें, ताकि निकट भविष्य में कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बस संचालकों को भी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए तथा कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी और बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रिन्सिपल और प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *