जालंधर 11 सितंबर (ब्यूरो) : बीते दिनी जालंधर के सेंट्रल टाउन इलाके में ई-रिक्शा चालक से द्वारा हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जहां मामला दर्ज कर लिया था। वही आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज दो लुटेरों को काबू किया है। पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेजडर हथियार भी बरामद कर लिया है जो इन्होंने वारदात (लूट) के समय इस्तेमाल किया था।
जानकारी देते हुए एडीसीपी 1 तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देखरेख में पुलिस ने अलग-अलग टीम बना बारीकी से जांच की। इसके बाद पुलिस को इस केस की इन्वेस्टीगेशन के बाद कुछ सबूत मिले, इसके बाद पुलिस ने इन दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी वन ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 3 में बीते 2 दिन पहले डब्लू जोकि यहां बद्री दास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसने शिकायत में बताया कि वह अपनी ई-रिक्शा पर जा रहा था कि तभी दो युवकों ने उसे घेर कर उसे तेजडर हथियार दिखाकर उसे जबरदस्ती₹1200 नकदी ले गए। इसके बाद पुलिस ने उन पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। जिन्हें आज जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों की पहचान अभि बत्रा उर्फ काला निवासी रास्ता मोहल्ला और तरुण साहोता निवासी बागिया मोहल्ला के रूप में हुई है।