जालंधर 8 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के बस्ती अड्डा के पास स्थित मशहूर कर्मा फैशन स्टूडियो के मालिक को 27 जनवरी को पत्र के साथ एक जिंदा रौंद के साथ एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि हमारे साथ समझौता कर लो नहीं तो घर के किसी भी सदस्य को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। उक्त लेटर के अंत में LB और GB भी लिखा हुआ था।
जिसके बाद पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर एक्शन में आ गई। इस मामले में थाना आठ की पुलिस ने कर्म फैशन शोरूम के मालिक से 50 लख रुपए फिर फिरौती मांगने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल 30 बोर, 05 कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर 05 कारतूस,एक देसी कट्टा 315 बोर,4 मैगजीन के साथ एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,दो एक्टिवा बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी जालंधर के रहने वाले है। यह सभी 20 से लेकर 25 साल की उमर के है। इनकी पहचान संजे बावा निवासी मोहल्ला खां,दीपक कुमार निवासी रत्न नगर गुलाब देवी रोड,राजिंदर राजपूत निवासी न्यू बाबू लाभ सिंह नगर,राय निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर,अभिषेक गिल निवासी गुरदेव नगर,पप्पू निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मनोज निवासी शाहिद बाबू लाभ सिंह नगर व दीपक निवासी बाबू लाभ सिंह नगर के रूप में हुई ही।
यह सभी आरोपी जालंधर के ही रहने वाले है। पुलिस ने सभी युवकों को जालंधर के धोबी घाट से पकड़े गए है। जॉइंट सीपी ने बताया सभी आरोपियों के संबंध विदेश तक है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पहले कोई भी मामला दर्ज नहीं है। इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।