जालन्धर 8 जून (ब्यूरो) : शहर में एक बार फिर से प्रोफेशनल कार चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। जहां यह चोर कार में आते हैं और घरों के बाहर या अंदर से कार को चुराकर फरार हो जाते हैं।
ऐसा ही मामला कालिया कॉलोनी से सामने आया है जहां 7 जून को तड़कसार यह चोर गिरोह अल्टो k10 में पहुंचते हैं। जिसके बाद यह पहले एक घर से होंडा सिटी कार चलाते हैं। फिर कुछ घरों की दूरी से दूसरी हौंडा सिटी को भी चुरा कर फरार हो जाते हैं। यह सब घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी देते हुए चेतन त्रेहान ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वह अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि वहां पर उनकी होंडा सिटी कार नहीं खड़ी हुई थी। जब उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें देखा कि सफेद रंग की आल्टो k10 करने आए चोर उनकी कार को चुरा ले गए।
उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में यह भी देखा कि उनके घर के सामने वाले परिवार की होंडा सिटी कार भी वह चोर चुरा कर ले गए।
दोनों परिवारों ने इसकी सूचना थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस को दे दी है और साथ में सारी सीसीटीवी फुटेज भी उनको सौंप दी।
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ