ऑपरेशन “सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की एजेंसियों पर सर्तक पंजाब,DGP ने कहा कि…..
न्यूज नेटवर्क 29 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि बीते समय पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ISI एजेंसी सहित प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में लगी हुई हैं। इसको देखते हुए पंजाब का माहौल को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
BSF और स्थानीय सुरक्षा तैनात
DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि सीमापार की गतिविधियों को मद्देनजर राज्य की सीमावर्ती सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है। पंजाब के बॉर्डर एरिया में 7 BSF कंपनियाँ तैनात की गई हैं। जबकि 50 कंपनियाँ विभिन्न जिलों में तैनात रखी गई हैं, ताकि भीतरी सुरक्षा और प्रति-जिला सतर्कता बनी रहे।
नया Anti Organise Crime हेल्पलाइन नंबर किया जारी
सुरक्षा और नागरिक सहभागिता (Anti Organise Crime) बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक नया हेल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 लॉन्च किया है l,जिसे अब 112 के साथ जोड़ा गया है। DGP ने स्पष्ट किया कि इस नंबर पर आने वाली शिकायतें पूरी तरह नाम गुप्त रखा जाएगा। ताकि आम नागरिक बिना किसी भय के जानकारी दे सकें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत इस नंबर पर दें।
पिछले एक साल में की गई कार्रवाई
DGP यादव ने बताया कि पिछले एक साल में पंजाब पुलिस और केंद्रीय/राज्य सहयोगी एजेंसियों ने मिलकर 26 सक्रिय आतंकी गिरोहों का पर्दाफाश किया है और 88 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ये सफलता पुलिस की सतर्कता, जनता की सूचनाओं और विशेष अभियानों का नतीजा है।
DGP की अपील और अगले कदम
गौरव यादव ने कहा कि “हम हर तरह के शोर-शराबे और विदेशों से संचालित षड्यंत्रों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। जनता की सहभागिता हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने बताया कि आगे भी रहते हुए तकनीकी निगरानी, बढ़ी हुई पेट्रोलिंग और स्थानीय पुलिस-जन समुदाय जुड़ाव कार्यक्रमों के जरिए माहौल शांत और सुरक्षित रखा जाएगा।


