जालन्धर : बारिश में गर्मी से मिली राहत,लेकिन सड़को पर आफत,देखें वीडियो

जालन्धर 7 जून (ब्यूरो) : मंगलवार को जहां सारा दिन गर्मी पड़ती रही वही शाम के समय मौसम में बदलाव आ गया। जिस दौरान तेज हवाएं और आंधी चलने लगे पड़ी। जिसके बाद भारी बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया। एक तरफ जहां लोगो को इस गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी और इससे शहर में कई जगह पेड़ गिरने से काफी नुकसान भी हुआ है।

कहाँ कहाँ गिरे पेड़

लडोवाली रोड सुविधा सेंटर के बाहर

मास्टर तारा सिंह नगर

पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर

मोता सिंह नगर रोड पर

जालन्धर के मोता सिंह नगर के पास तेज आंधी व बारिश से एक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में 3 ई रिक्शा भी आ गए। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ है। लेकिन इसमें रिक्शा का काफी नुकसान हुआ है।
मौके पर मौजूद अमरजीत ने बताया है कि तेज आंधी तूफान आया। तो वह पास में ही खड़े हुए थे। कि तभी वहां पर पेड़ गिर गया। फिर हमने मिलकर उसके नीचे से रिक्शा को निकाला। इस हादसे के बाद कई लोग वहां से गुजर रहे थे। लेकिन किसी ने भी हमारी मदद नही करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *