जालन्धर 14 सितंबर (ब्यूरो) : वीरवार को पंजाब व दिल्ली के सीएम के शहर में दौरे से पहले पंजाब रोडवेज के पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुतला फूंक प्रदर्शन किया है।
इस दौरान दविंदर सिंह ने बताया कि पिछले लम्बे समय से जो उनकी मांगे है वह अभी तक मानी नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि पुतला फूंकने का मकसद यह है। सीएम मान द्वारा आज मीटिंग रखी हुई थी। जिसमें आज भी उनके द्वारा पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों के साथ मीटिंग नहीं की गई। जिसके कारण उन्होंने सीएम मान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मान सरकार को 20 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर हमारी बाते ना मानी गई तो हो सकता है कि हम तेज संघर्ष किया जाएगा।
जिसमें हो सकता है कि चक्का जाम किया जाए या हो सकता है कि 18 डिप्पू बंद कर दिए जाएं। या हम किसी भी चौंक को बंद कर दे। यह 20 तारीख के बाद अपनी कर्मियों से बात कर फाइनल किया जाएगा। जिसमें पनबस और पीआरटीसी के के डिप्पू शामिल है।
वहीं संदीप सिंह ने कहा है कि काफी समय से मान सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जा रहा। मान सरकार ने मीटिंग का 14 सिंतबर का समय दिया था। लेकिन आज भी उनकी ओर से मीटिंग नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में सैलेरी में जो 5 प्रतिशत बढ़ौतरी करने का कहा गया वह भी नहीं की गई।