राम सा पुत्र नहीं प्रहलाद सा भक्त नहीं : नवजीत भारद्वाज

जालंधर 9 जनवरी (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त निःशुल्क सामुहिक सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।

सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमानो से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ  मे आहुतियां डलवाई गई।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित भक्तगणों को अपनी मधुर वाणी से विभोर करते हुए भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार प्रभु राम के जन्म होने से जब तक वे धरती पर रहे तब तक उन्होंने धर्म का पालन किया और मनुष्य का जीवन लिया है तो इंसान को हर तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं प्रभु राम तो भगवान के साक्षात् अवतार थे फिर भी उन्होंने 14 वर्ष का वनवास काटा और माता सीता साक्षात मां लक्ष्मी का अवतार थी फिर भी वे 14 वर्ष वनवास में रही।

नवजीत भारद्वाज जी ने कहा भगवान राम के जीवन को भागवत में इसलिए बताया गया कि मनुष्य के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते परंतु उनको उन परेशानियों को भगवान की लीला समझ के भगवत पूजन करते रहना चाहिए।

नवजीत भारद्वाज जी ने उपस्थित संगत को एक और धार्मिक प्रसंग का अनुसरण करते हुए बताया कि हिरणाकश्यप के पुत्र होने पर भी प्रहलाद ने भगवान नारायण को अपना इष्ट माना और और सदैव भगवान नारायण की पूजा करते रहे और पिता के बार-बार डराने पर भी अपने पथ से विचलित नहीं हुए और सदैव भगवान की भक्ति करते रहे। इस वाक्य से यह साबित होता कि कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता हैं। उपस्थित भक्तजनों ने नवजीत भारद्वाज जी की मधुर वाणी *हमरी बेर इतनी देर किन सखियों ने लीनो घेर* इत्यादि गाए हुए भजनों और धार्मिक प्रसंगों का भरपूर आनंद   लिया।

इस अवसर पर श्रीकंठ जज,श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, मुनीष शर्मा,बलजिंदर सिंह,हैरी शर्मा, अमरेंद्र कुमार शर्मा,निर्मल शर्मा, सरोज बाला,नवदीप, रिंकू सैनी, डा लक्ष्य चौहान, भाटिया,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, सुक्खा अमनदीप,चेतन अरोडा, अवतार सैनी,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,मोहित राणा,सौरभ अरोडा, नरेश त्रेहन, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण,विवेक शर्मा, दीपक,मुकेश,मनीष, नितिश,अशोक कुमार, भृगु, विकास,संचित, भोला शर्मा,गुलजार खोसला, अमृतपालसिंह,जानू थापर,अमित शर्मा, हंसराज,संदीप शर्मा, दीपक कुमार, अश्विनी शर्मा ,कुलविंदर सिंह मल्ल, रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश,गौरव जोशी, प्रशांत,सौरभ मल्होत्रा,सुभाष डोगरा, ऋषभ कालिया, प्रिंस कुमार,कमल नैयर सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *