पंजाब से आप विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज नेटवर्क 2 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के पटियाला से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पंजाब पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार कर लिया।

कुछ समय पहले विधायक पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि पुलिस ने उनके खिलाफ एक पुराने मामले में बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है।
यहां बता दें कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति के बीच उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।
घनौर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने राज्य सरकार की बाढ़ प्रबंधन नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए थे।
पठानमाजरा के अनुसार, टांगरी नदी के पानी ने उनके क्षेत्र में एक किलोमीटर तक घुसकर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें निलंबित या निकालना चाहती है तो वह तैयार हैं, लेकिन वह अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे।


