जालन्धर 18 फरवरी (ब्यूरो) :र विवार को जालंधर होशियारपुर रोड पर स्थित नसराला गांव के पास पुलिस और लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान लुटेरे की टांगों में गोलियां लगी है। जिसकी वजह से उन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह दोनों लुटेरे पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। यह दोनों लुटेरे जालंधर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान मोहन कुमार निवासी गुरु रामदास कॉलोनी और आकाश निवासी पात्रा कॉलोनी मकसूदा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले होशियारपुर में फगवाड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इन लुटेरों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।
आज पुलिस को सूचना मिली थी कि यह दोनों लुटेरे नसराला गांव में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां पर दविश दी तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें यह दोनों लुटेरे घायल हो गए। दोनों लुटेरों के पैरों में गोली लगी है।