जालंधर 18 फरवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर लंबा पिंड क्रिश्चियन मोहल्ले की गलियां 10 दिनों से गंदे पानी से भरी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है और स्कूली बच्चे भी इस गंदे पानी से निकलते हैं लोगों ने इसकी कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन ना काम प्रशासन के अधिकारी किसी की भी सुनवाई नहीं कर रहे। इलाका वासियों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम के जेई चरणजीत सिंह को दी थी।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत सुपरवाइजर अशोक कुमार को दो उन्होंने जब अशोक कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास वर्कर नहीं है और इसकी शिकायत जेई चरणजीत सिंह को दे परेशान इलाका निवासियों ने बताया कि अगर इसका हल ना हुआ, तो वह लम्मा पिंड चौक में जाम लगाएंगे।गलियों में पानी भरने से कई गलियों के सीवरेज के ढक्कन भी टूट गए हैं जिसमें गिरकर लोग जख्मी हो रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन गुडी नींद सोया हुआ है