जालन्धर 16 अगस्त (ब्यूरो) : जालन्धर के गदईपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेड पर सो रहे युवक को एक जहरीले सांप ने काट लिया। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उनके बेटे को सांप के काटने का पता नही चला।
लेकिन जब उसकी सांस फूलने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगी तब पता चला कि इसको एक सांप ने काट लिया है। जिसके बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक आकाश के भाई उत्तम ने बताया कि वह रोज की तरह अपने बेड पर सो रहा था। लेकिन आज सुबह उसने उठकर कहा कि उसके पीठ के पास दर्द हो रहा है। जिसके कुछ समय बाद ही आकाश की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके साथ ही इसकी सूचना तुरन्त जंगलात विभाग को दी गई।
विभाग ने तुरंत अपने कर्मचारी प्रदीप को मौके पर भेजा। तो प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने उस सांप को पकड़ लिया और बाल्टी में बंद कर लिया।
सांप को पकड़ने के बाद रेंज ऑफिसर जसवंत सिंह ने कहा कि यह सांप का नाम Rettlesnake है। यह बहुत ही जहरीला सांप है। इसके काटने के बाद अगर मरीज को जल्द इलाज न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है।