जालंधर 2 दिसंबर (सुखविंदर बग्गा) : सुबह से ही जालंधर से लेकर पूरे पंजाब भर में ट्रक आपरेटर यूनियन की हड़ताल के चलते आ रही लोगों को परेशानियों का समाधान जालंधर डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी द्वारा हल किया गया है।
जालंधर अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित इंडियन ऑयल के बाहर सुबह से ही ट्रक आपरेटर यूनियन द्वारा धरना लगाया गया था। इसके बाद दोपहर के समय जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सरंगल और एसपी मुखविंदर सिंह सिंह वहां पहुंचे और यूनियन के लीडरों से बातचीत कर हल निकलवाया गया और धरना समाप्त करवाया गया।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि हमारी और से यूनियन के सदस्यों के साथ बात की गई इसके बाद उनको आश्वासन दिया गया।
हमारी बात को मानते हुए उन्होंने अपने इस धरने को खत्म कर दिया। डिप्टी मिश्रा ने शहर वासियों यह जानकारी देते हुए कहा कि 1 से 2 घंटे के भीतर शहर के सभी पेट्रोल पंप पर दोबारा से पेट्रोल की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
वहीं दूसरी और यूनियन लीडर ने कहा कि आज हमारे पास डिप्टी कमिश्नर और अन्य पुलिस अधिकारी यहां पर पहुंचे जिन्होंने हमें आश्वासन दिया कि 30 दिनों के अंदर आपके मसाले का हल करवा दिया जाएगा।