जालन्धर 16 अगस्त (ब्यूरो) : महानगर में अक्सर पेट्रोल पंप पर देखने को मिलता हंगामा,क्योंकि कई बार पैसों को लेकर तो कई बार पेट्रोल भरवाने को लेकर,आज भी एक ऐसा ही मामला गाजी गुल्ला स्थित पेट्रोल पंप से आया है। जहां एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शिव नगर का रहने वाला है। रोजाना की तरह अपने काम पर जा रहा था। जिसके बाद वह अंडर ब्रिज के पास वाले पेट्रोल पम्प पर पहुंचा तो उसने वहां से पेट्रोल भरवाया। जब वह वहां से पेट्रोल भरवाकर अपने मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने लगा तो उसका मोटरसाइकिल स्टार्ट नही हुआ।
जिसके बाद वह मैकेनिक के पास गए तो जब उक्त मैकेनिक ने मोटरसाइकिल को चेक किया तो उसमें से पेट्रोल के साथ पानी मिक्स निकला।जिसके बाद उक्त युवक दोबारा पेट्रोल पंप पर पानी पेट्रोल से भरी बोतल लेकर गया तो उक्त पेट्रोल पंप के वर्करों व मैनेजर ने इस से साफ मना कर दिया। जिसके बाद उक्त युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं दूसरी और पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा कि हमारे यहां से बिल्कुल सही डाला गया है। बाहर जाकर क्या होता है उसमें हमारी कोई जिम्मेवारी नही है। और भी अन्य लोग पेट्रोल डलवा रहे है। उनसे ऐसी कोई भी शिकायत नही आई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इसका सेंपल लेकर जो भी बनती करवाई होगी वह की जाएगी।