होशियारपुर रोड पर सुबह-सुबह मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में फैली दहशत, देखें वीडियो
न्यूज नेटवर्क 12 जनवरी (ब्यूरो) : सोमवार की सुबह फगवाड़ा–होशियारपुर हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई, जब सुधीर स्वीट शॉप पर एक्टिवा सवार तीन युवकों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दुकान खुलने के करीब 15 मिनट बाद हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवकों ने करीब सात से आठ राउंड फायर किए और इसके बाद फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, क्योंकि उसी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री का फगवाड़ा दौरा प्रस्तावित था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6:45 बजे पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

इस बीच घटना की खबर मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अमन-शांति पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है और आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री का दौरा हो, उससे पहले ही इस तरह की फायरिंग होना यह दर्शाता है कि अपराधी बेखौफ हैं और मानो सरकार को खुली चुनौती दे रहे हों।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और फरार युवकों की तलाश जारी है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे और लोगों में भरोसा कायम किया जा सके।


