जालंधर 8 मार्च (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट के प्री प्राइमरीविंग में ‘भारत दर्शन: एक शानदार भारतीय यात्रा’ ओपन डे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एम एस फारूखी, आईपीएस, ए डी जी पी, स्टेट आर्म्ड पुलिस, जालंधर, पंजाब ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की तथा गेस्ट आफ आनर विनीत धीर मेयर जालंधर थे।
जिनका स्वागत प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज और प्री प्राइमरी विंग की सुपरवाइजर सविता शर्मा व प्राइमरी विंग की सुपरवाइजर गार्गी शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल भी उपस्थित थे।
ओपन डे का आगाज अतुल्य भारत परेड के साथ हुआ जिसमें स्कूल की बैंड टीम के द्वारा’ सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाई गई तथा भारत की जल ,थल व वायु सेना, सोने की चिड़िया भारत के विभिन्न राज्यों की झांकी, मॉडल्स, हाथी, घोड़े, ऊंट के द्वारा भारत की अनेकता में एकता की झलक व परेड के अंत में विकसित भारत- डिजिटल भारत की झांकी प्री प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों के द्वारा दिखाई गई।
इसके बाद वेलकम सांग ‘ मिले सुर मेरा तुम्हारा तो फिर मिले द्वारा पर भी बच्चों ने विभिन्न राज्यों की बड़ी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।
नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों के द्वारा किए गए क्राफ्ट वर्क , नोटबुक वर्क व विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, तेलंगाना ,केरल, आंध्र प्रदेश, असम , वेस्ट बंगाल बिहार, उड़ीसा, नागालैंड ,मणिपुर ,राजस्थान, हरियाणा ,हिमाचल और पंजाब के फूड, डांस और कल्चर से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी दिखाई गई वहां के दर्शनीय स्थलों व महत्वपूर्ण पर्सनैलिटिस के बारे में प्री प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों के द्वारा जानकारी दी गई। एक तरफ रंगला पंजाब तो दूसरी तरफ कश्मीर की झलक ने सबके मन को मोह लिया।
बाहर ग्राउंड में बच्चों के द्वारा योगा, स्केटिंग ,जिमनास्टिक की प्रस्तुति की गई जिसकी सबने सराहना की।
इस अवसर पर विभिन्न फूड स्टॉल्स भी थे। ओपन डे की तैयारी सुपरवाइजर सविता शर्मा व गार्गी शर्मा की देखरेख में हुई।
इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित थे । सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
