दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी,पढ़े

Featured NATIONAL Uncategorized ZEE PUNJAB TV

दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी,पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 7 नवंबर (ब्यूरो) : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control – A T C) सिस्टम में तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। इस वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों (Flights) में देरी हो गई।

अधिकारियों (Officials) ने बताया कि तकनीकी टीम (Technical Team) समस्या को ठीक करने में जुटी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों (Busiest Airports) में से एक है, जहां रोजाना करीब 1,500 उड़ानें (Flights) संचालित होती हैं। स्पाइसजेट (SpiceJet) समेत कई एयरलाइनों (Airlines) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (Automatic Message Switching System – AMSS) में खराबी आ गई। यह सिस्टम ऑटो ट्रैक सिस्टम (Auto Track System) को डेटा प्रदान करता है, जो उड़ानों की प्लानिंग (Flight Planning) और शेयरिंग में मदद करता है।

इस सिस्टम के फेल होने से अब एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (Air Traffic Controllers) को उड़ान योजनाएं (Flight Plans) मैन्युअल रूप से तैयार करनी पड़ रही हैं, जिससे समय अधिक लग रहा है और कई उड़ानें देर से रवाना हो रही हैं। एयरपोर्ट (Airport) पर ट्रैफिक (Traffic) बढ़ गया है और यात्रियों (Passengers) को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बताया कि एएमएसएस (AMSS) में आई तकनीकी समस्या (Technical Issue) के कारण उड़ान संचालन (Flight Operations) प्रभावित हो रहे हैं। फिलहाल कंट्रोलर उड़ान योजनाओं को मैन्युअली (Manually) प्रोसेस कर रहे हैं और तकनीकी टीमें (Technical Teams) सिस्टम को जल्द बहाल करने में लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *