जालंधर 30 मई (ब्यूरो) : जालंधर के थाना एक के अधीन आते शिव नगर में मंगलवार को तड़कसार एक घर मे चोर घुस गए। जहां से वह एक इन्वर्टर की बैटरी व 5 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए घर की महिलाओं ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे के बाद सोई थी। जिसके बाद आज सुबह देखा तो घर मे चोरी हो गई थी। घर की महिलाओं का इस वारदात के बाद रो रो बुरा हाल हो गया। क्योंकि घर मे कोई भी आदमी नही है। कि जो घर का खर्चा कर पाए। घर मे बुजुर्ग माता की पेंशन के सहारे ही परिवार चल रहा था। यह भी पेंशन ही आई हुई थी। जो चोर उठाकर ले गए। इस सम्बंध में परिवार की महिलाओं ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची।
वहीं इलाके के पार्षद जगदीश राय ने बताया उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस करीब 4 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची है। इस इलाके में ज्यादातर प्रवासी लोग ही रहते हैं। और नशे का कारोबार भी यहां पर चलता है जिस के संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत भी दे चुके हैं।
वही मौके पर पहुंचे थाना 1 के कर्मचारी ने बताया कि एक बैटरी और ₹5000 कैश चोरी हुआ है जिस के संबंध में शिकायत ले ली गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ