जालन्धर 3 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज 2 में स्थित एमजीएन पब्लिक स्कूल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। जहां स्कूल के बाहर स्कूल के स्टाफ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टाफ सदस्यों ने मांग रखी है कि जो भी हमारे साथियों को स्पेंड किया गया है। उनको दोबारा से नौकरी पर रखा जाए।
जानकारी देती हुई भूपेंद्र कौर व अन्य स्टाफ मेंबर ने बताया कि यह सारा मामला सितंबर 2022 से शुरू हुआ था जो आज तक अभी भी चल रहा है। स्कूल की औरतें एक लेटर जारी किया गया था जिसके 25 पॉइंट हमारे स्टाफ के खिलाफ थे। जिसमें यह था कि स्टाफ मेंबर की तनख्वाह रोक ली जाए। जिसमें छुट्टियों के लेकर अन्य सुविधाओं को खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले को निपटा दिया था। लेकिन के बाद 3 जून को दोबारा से हमारे करीब आठ सदस्यों को बिना किसी कारण सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद जब सभी सदस्यों ने स्कूल के गेट के बाहर धरना लगाया तो स्कूल मैनेजमेंट ने मीटिंग कर यह कहा था कि किसी को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा। फिर उसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने हमारे 5 सदस्यों को यह कहा कि आप अपना इस्तीफा लिखकर दे दीजिए। जिसके बाद उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया गया।