जालन्धर , कपूरथला 2 जुलाई (ब्यूरो) : कपूरथला के सदर बाजार में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब जालन्धर के थाना 5 के प्रभारी रविंदर कुमार पुलिस पार्टी सहित वहा एक सुनयारे को पकड़ने के लिए पहुंचे। पुलिस द्वारा पकड़े गए स्नैचर की निशानदेही पर उस सुनयारे को पकड़ने के लिए पहुंचे थे।
पुलिस का कहना था कि यह दुकानदार चोरी का सोना आदि खरीदता है। जिसके बाद उसको पकड़ने गई पुलिस को उक्त दुकानदार को अपने साथ ले जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि उक्त दुकानदार को गाड़ी में बिठाने के लिए घसीटना व धक्के से उसको 4 से 5 मुलाजीमो को जद्दोजहद करनी पड़ी।
जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि पुलिस आज उनको ले जाने के लिए आई है। लेकिन ना तो उनके पास कोई चोरी का सामान बरामद हुआ है और ना ही पुलिस के पास कोई ऐसा वारंट है जिससे मुझे गिरफ्तार किया जा सके।
वहीं थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिन उन्होंने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया था। जिसकी निशानदेही पर आज यहां सुनहरा बाजार में आए हैं। उक्त स्नैचर ने बताया था कि या दुकानदार स्नेच किए गए, गहनों को खरीदा है। जिसके आधार पर इस दुकानदार को थाने ले जाया जा रहा है।