आवारा कुत्तों का आंतक,मानसिक रूप से बीमार महिला को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला
न्यूज़ नेटवर्क 14 अगस्त (ब्यूरो) : आवारा कुत्तों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही ज रहा है। आए दिन किसी न किसी राज्य या किसी शहर में ऐसी खबरे सामने आती है जहाँ इन आवारा कुत्तो द्वारा किसी न किसी को नोचने की घटना होती है। ऐसा ही एक मामला अब यूपी के लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने मानसिक रूप से बीमार महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे इस कदर नोचा की उक्तमहिला की जान तक चले गई। ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो महिला का शव देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सुचना उसके परिजनों को दी।
लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र के गांव पियरा में बुधवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। घटना खेतों के पास हुई, जहां उस वक्त कोई नहीं था और कुत्तों ने महिला को नोचकर मार डाला। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से मना करते हुए महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
बुधवार को गांव पियरा निवासी कैसरजहां (40) पत्नी स्व. रफीक सुबह चार से पांच बजे के बीच खेतों की तरफ जा रही थीं, तभी वहां पर मृत पड़े किसी जानवर को आवारा कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। बताते हैं कि जब कैसर वहां पहुंचीं तो आवारा कुत्ते उनके ऊपर भी हमला कर दिया इससे वह वहीं पर गिर गईं और कुत्तों ने उन्हें नोच-नोचकर मार डाला। उस वक्त खेतों की ओर कोई नहीं था। जो कैसर को बचा सकता।
ग्रामीणों ने बताया कि पति की मौत के बाद से कैसरजहां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गांव के पास स्थित झाले पर अपने मामा के यहां रहती थीं। कैसरजहां के एक बेटी शादान बेगम है, जिसकी शादी हो चुकी है।
बचाव
– कुत्तों को छेड़ने या उकसाने से बचें।
– डॉग बाइट होने पर तुरंत साबुन से घाव धोएं।
– झाड़-फूंक में न पड़े।
– नजदीकी अस्पताल में तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।


